पिछले पाँच वर्षों में 400 से अधिक बाघ लापता हो चुके
भारत में बाघों की संख्या आधी हुई
भारत सरकार ने बाघों की ताज़ा आंकड़े जारी किए हैं जिनके अनुसार बाघों की संख्या आधी हो गई है.
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण ऑथारिटी के सचिव राजेश गोपाल ने बताया,'' सन् 2002 के सर्वेक्षण में बाघों की संख्या 3500 आंकी गई थी लेकिन ताज़ा सर्वेक्षण के अनुसार भारत में 1411 बाघ बचे हैं.''
हालांकि सरकार का कहना है कि पिछले आंकड़े सही नहीं थे.
राजेश गोपाल का कहना था कि इस बार बाघों की संख्या के लिए नया तरीका अपनाया गया. पिछली बार पैरों के निशान के आधार पर इनकी संख्या का निर्धारण किया गया था जिसमें चूक की गुजांइश थी.
उनका कहना था,'' अब बाघ केवल देश के 17 राज्यों में पाए जाते हैं और वे केवल बाघ संरक्षित क्षेत्रों में ही पाए जाते हैं.''
घटती संख्या पर चिंता
मध्य प्रदेश में इनकी संख्या सबसे अधिक 300 है. उत्तराखंड में 178, उत्तर प्रदेश में 109 और बिहार में 10 बाघ होने का अनुमान हैं.
इसी तरह आंध्र प्रदेश में 95, छत्तीसगढ़ में 26, महाराष्ट्र में 103, उड़ीसा में 45 और राजस्थान में 32 बाघ होने का आकलन किया गया है.
इसके पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बाघों की कम होती संख्या पर चिंता प्रकट की थी और कहा था कि कि जंगलों पर जनसंख्या का दबाव कम करने के प्रयास किए जाएँ.
इसके बाद बाघों की रक्षा के लिए भारत सरकार ने एक कार्यदल का गठन किया था और पर्यावरणविद् सुनीता नारायण को उसका प्रमुख बनाया गया था.
अवैध शिकार और घटते जंगलों को इसका सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में संरक्षण के उपायों के बावजूद बाघों की संख्या लगातार घट रही है.
माना जा रहा है कि
उल्लेखनीय है कि विश्व के 40 प्रतिशत बाघ भारत में रहते हैं.
...........D.P.MISHRA
स्रष्टि कंजर्वेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी [पंजीकृत] वन एवं वन्यजीवों की सहायता में समर्पित Srshti Conservation and Welfare Society [Register] Dedicated to help and assistance of forest and wildlife
शुक्रवार, 30 जनवरी 2009
शुक्रवार, 16 जनवरी 2009
क़ानून का उपहास नागरिकों के जीवन से खिलवाड
यूपी के जिला खीरी में तहसील पलिया में मैलानी-गोंडा रेलपथ पर बने रेल पुल से सड़क और रेल यातायात संचालित होता है. कानूनन ओवरलोड वाहनॉ के आवागमन पर रोक है. लेकिन रेल अफसरों ने निज:स्वार्थ में इस तरह के वाहनो को रोकने के लिए पुल के दोनों तरफ़ लगे मीटर हाइट गेजो को हटवा दिया है. इससे पुल जीर्ण्-शीर्ण हो ही रहा है साथ में नागरिकों का जीवन भी खतरे में पद जाता है,.................................... मालूम हो दुधवा नेशनल पार्क को जोड़ने वाला यही एकमात्र पुल है,,,,,,जिसपर अकसर घंटों जाम भी लग जाती है,,,,,,,,
गुरुवार, 15 जनवरी 2009
गुरुवार, 1 जनवरी 2009
नया साल सभी को मुबारक हो
WISH YOU HAPPY NEW YEAR 2009
May the coming year of 2009
also mark the beginning of Peace, Prosperity,
Love, Happiness, Bright Futures and Warmest विशेस
----डीपी मिश्रा
May the coming year of 2009
also mark the beginning of Peace, Prosperity,
Love, Happiness, Bright Futures and Warmest विशेस
----डीपी मिश्रा
सदस्यता लें
संदेश (Atom)