जंगल से भटक कर आए एक हिरन के बच्चे को लोगों ने पकड़ लिया बाद में उसे दुधवा नेशनल पार्क के पर्यटन परिसर में पहुच कर विश्व प्रक्रति निधि के मुदित गुप्ता तथा पत्रकार डीपी मिश्रा, सोरभ ने बच्चे को जंगल में छोड़कर उसे नया घर में पहुंचा दिया । मालूम हो की जंगल में घास के मैदान उचित प्रबन्धन न होने के कारण बेकार होने लगे हैं इसके कारण बनस्पति आहारी वन्यजीव चारा की तलाश में बाहर आने को बिवश हैं। जहाँ उनका लोग अवैध शिकार करके मार डालते हैं। इस अब्यवस्था के कारण जंगल में वन्यजीवों की कमी ओर उनके बाहर रहने से बनराज बाघ भी जंगल के बाहर आने को बिवश हैं।