मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में एक नर बाघ स्थानांतरित करने के लिए केन्द्र सरकार से अनुमति मिल गई है। वहीं उच्च न्यायालय ने बाघ संरक्षण के मुद्दे पर कल एक जनहित याचिका पर सरकार से एक माह में जवाब माँगा है। प्रदेश के प्रमुख मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एच.एस.पाबला ने बताया कि कल ही हमें केन्द्र से पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ स्थानांतरित करने की अनुमति मिली है। उल्लेखनीय है कि 542 वर्ग किलोमीटर में फैले पन्ना टाइगर रिजर्व से बाघों के खत्म होने की पुष्टि के बाद इस साल मार्च में बांधवगढ़ और कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से दो बाघिन स्थानांतरित की गई थीं। वहाँ एक नर बाघ की मौजूदगी देखी गई थी। लेकिन इसके कुछ दिन बाद वहाँ देखा गया एकमात्र नर बाघ फिर दोबारा नजर नहीं आया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें