शनिवार, 30 जनवरी 2010

आजाद हुआ सुरमा


आदिवासी ग्राम सुरमा में वनाधिकार कानून के तहत मिली  आजादी






हिन्दुस्तान की आजादी के 62 वर्ष बाद उत्तर प्रदेश के जनपद खीरी स्थित दुधवा नेशनल पार्क के कोर जोन में बसा आदिवासी जनजाति थारू क्षेत्र के ग्राम को पिछले 33 साल से अपने वजूद को बचाने के लिये जद्दोजहद कर रहे सुरमा गांव को आखिर आजादी मिल ही गई। यह आजादी भी देश में लागू किये गये वनाधिकारी अधिनियम के तहत हासिल हुई है। इससे पूर्व जंगलात के कानून एवं वन विभाग कर्मचारियों द्वारा किये जाने वाले उत्पीड़न एवं शोषण से मिल रही मुक्ति से ग्रामीणो में खासा उत्साह देखा जा रहा है।