शुक्रवार, 28 अगस्त 2009

Billy Arjan Singh BOOKS By Arjan Singh


TIGER HAVENc1973 - Library of Congress Catalog Card Number 72-10962Tiger Haven is the remarkable story of the author's attempts to protect Indian wildlife in one small area of Uttar Pradesh, of his observations of the wildlife in his sanctuary, and of his own metamorphosis from sportsman and farmer to photographer and conservationist. (He was born into a prestigious family of Sikh landowners. Eventually he became one of the world's greatest conservationists, and received the J. Paul Getty Wildlife Conservation award. )Many interesting photos, both color and black and white.Available at:Click Here- EuropeClick Here- India(khazana) NOTE: You must search under both ARJAN Singh and Billy or you will Not find all of his books listed. ALSO, available at:Click Here- India(Vedams)Click Here- USA (Alibris)Click Here- USA (Amazon)
TARA A TIGRESSc1981 - ISBN 0-7043-2282 XThe story of Tara's development is a fascinating one. From the build-up of her relationship with Eelie the dog and Harriet the leopardess, through her early attempts at eating a porcupine and her surprise encounter with a bear, to her first kill, the reader will be spellbound. Many interesting photos, both color and black and white.
Click Here- EuropeClick Here- USA (Amazon)Click Here- USA (Alibris)
TIGER! TIGER!c1984 - ISBN 0-224-02991-6No human being has ever lived in closer harmony with Tigers than the distinguished Indian naturalist Billy Arjan Singh. He makes a moving plea for greater efforts in the field of conservation. Above all, the fascination of this book lies in the author's own unique observations of tigers in the jungle including his own tigers. Many interesting photos, mostly color.
A TIGER'S STORYc1999 - ISBN 81-7223-356-6In July 1976, Arjan Singh collected a tiger cub from Twycross Zoo. Tara, as she was named, was brought to Tiger Haven, the author's farm in Uttar Pradesh and reared by him in the hope of returning her to the wild. A touching account of the tigers that came into the author's life, this brilliant volume concludes with inspiring chapters on tiger conservation. NOTE: This book contains some of the chapters from "Tara A Tigress" and some of the chapters from "Tiger!Tiger"!(NOT all the chapters).Several interesting color photos..Available at:
Click Here- EuropeClick Here- India NOTE: You must search under both ARJAN Singh and Billy or you will Not find all of his books listed.
PRINCE OF CATSc1982 - ISBN 0-224-02034-XWonderful book about Harriet the Leopard and other animals at Tiger Haven under the care of conservationist Billy Arjan Singh.Many interesting photos, mostly color.Available at:
Click Here- EuropeClick Here- USA (Amazon)Click Here- USA (Alibris)Click Here- India NOTE: You must search under both ARJAN Singh and Billy or you will Not find all of his books listed.
EELIE AND THE BIG CATSC1987 - ISBN 019 565749 7"Eelie is a most unusual dog who arrives uninvited at the home of Billy Arjan Singh, when she is a few months old and stayed for the rest of her life to become his inseparable companion. Along the way, she befriends and forms a special association with the three leopards which Arjan Singh rears at his home; the leopard cub, prince, and the twin sisters Harriet and Juliette. Later arrives the zoo-born tigress Tara, who returns to the jungle to produce her cubs by a wild tiger."The author writes with a sympathy for all animals and a regard for conservation in this unique story of Eelie with the ‘Big Cats’. Eelie forms a rare bridge between the world of humans and that of wild creatures, linking the two in a way never seen before or since."Several appealing color photos.Available at:
Click Here- India(khazana) NOTE: Khazana has an office in the US in Minneapolis, MN..From the U.S. and Canada: Phone 1-800-542-9262.ALSO, available at:Click Here- India(Vedams)
Arjan Singh's : TIGER BOOK. c1998, 160 p.The fear of extinction of the glamorous jungle cat, the tiger, is a spectre that haunts Arjan Singh. It is humanity's duty to ensure the survival of this great species, which is a symbol of the great forests in which it lives. A collection of writings on the tiger by contributors from all walks of life; hunters-turned-conservationists, photographers, filmmakers, all bound by the common interest of preserving this species. Available at:
Click Here- EuropeClick Here- India(Vedams)
WATCHING INDIA'S WILDLIFE: The Anthology Of A Lifetime c2003 - ISBN 019-565094-8Available at:
Click Here- EuropeClick Here- USAClick Here- India(khazana) NOTE: You must search under ARJAN Singh and Not Billy or you will Not find all of his books listed. ALSO, available at:Click Here- India(Vedams)NOTE: NO items on this site are sold by the owners/manager of this site and NO profit whatsoever is made by the owners/managers of this site from the selling or purchase of any item shown on this site. The links to purchase items are listed strictly for YOUR convenience in the event you want to purchase any of the items shown. It is entirely your responsibility to check out the reliability of a company before placing any order.
Honorary Tiger: The Life of Billy Arjan Singh Author: Duff Hart-DavisHardcover 224 pages. Also photos.UK -Publisher: Methuen Publishing Ltd (October 27, 2005) ISBN: 0413775534 US - Publisher: Methuen Publishing (May 1, 2006) ISBN: 0413775534 Synopsis:An affectionate biography of India's renowned 'tiger-man', and one of the world's greatest conservationists. Billy Arjan Singh's has been an extraordinary life by any standards. Born into a prestigious family of Sikh landowners, the young Singh was a relentless hunter and killer of every creature imaginable, until, guided by his conscience and observation of the impact of man on nature, he became one of the most tenacious champions of wildlife India has ever produced. "Honorary Tiger" is an affectionate portrait of a man who has devoted fifty years of his life dedicated to the cause and conservation of wildlife, and in particular, of India's threatened tiger population (which he has written about in books such as "Tiger, Tiger, Prince of Cats" and "Eelie and the Big Cats". Along the way, Singh has encountered official corruption, apathy, and public scorn but has remained a champion of the forest, and it was due to his tireless campaigning that in 1973 Indira Gandhi authorized the creation of India's Dudhwa National Park. He is perhaps most famous for the creation of Tiger Haven, his extraordinary home on the edge of the jungle, where he lives with his tigers and three orphaned leopards. Now in his eighties, he recently received the J.Paul Getty Wildlife Conservation award - a global honor administered by the World Wildlife fund - in recognition of his outstanding contribution to international conservation. A fascinating biography of a unique life, Honorary Tiger is currently a best-selling title in India. Billy Arjan Singh recently received the J. Paul Getty Wildlife Conservation award. Several interesting photos.Reference for above text and book available at:

गुरुवार, 27 अगस्त 2009

नेपाल Wildlide

Wild Life and Jungle SafariThe plains of southern Nepal are home to an amazing variety of flora and fauna. The tropical jungles of this region, known as the Terai, are an incredible contrast to the towering mountains of the north.
In both parks approximately 70% of their area is covered by Sal Forest with the balance a mixture of grassland, savannah and riverine forest. It is here that visitors encounter most wildlife.

Wild Life Destinations

Royal Chitwan National Park
Chitwan is the most popular choice of those in search of jungle adventure. The park is home to the royal Bengal tiger, one-horned rhino, sloth bear, langur monkeys, wild boar, numerous species of deer, leopard and other jungle cats.
Elephant back is a fantastic way to explore the jungle and offers the possibility of close-up views of rhinos in their natural habitat as well as many of the park's other inhabitants. With over 400 species as either permanent residents or migratory viisitors Chitwan's bird life is generally viewed on foot as you walk through jungle and open grasslands.
Boat along the Narayani River on the park's western boundry. It shelters a quarter of the world's remaining gharial population. This fish eating crocodile has long been hunted for the supposed aphrodesiac qualities of its snout.

Royal Bardiya National Park
Royal Bardiya National Park lies in the western Terai and comprises the largest and most undisturbed wilderness area of the region. Similar to Chitwan, but drier and more remote Bardiya contains the country's second largest tiger population and daytime sightings are more common here than in Chitwan.
The park provides excellent habitat for the rhino, wild elephant, tiger, swam deer, black buck, gharial crocodile, marsh mugger crocodile and Gangetic dolphin.
The 200-plus bird species found here include a number of endangered varieties - amongst them the Bengal florican, lesser florican, silver-eared mesia and Sarus crane.

सोमवार, 24 अगस्त 2009

पक्षियों की आरामगाह - सुल्तानपुर नेशनल पार्क

सुल्तानपुर नेशनल पार्क वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर्स, पक्षी प्रेमियों तथा प्रकृतिप्रेमियों के लिए एक बेहतर स्थान है। हालाँकि दूसरी बर्ड सेन्च्यू‍रियों की तुलना में यह अपेक्षाकृत छोटा है परंतु फिर भी अब तक इसकी प्राकृतिक सुंदरता को बहुत ही अच्छे ढ़ंग से सहेजा गया है। सुल्तानपुर नेशनल पार्क दिल्ली से 45 किमी दक्षिण-पश्चिम में तथा गुड़गाँव से 15 किमी की दूरी पर स्थित है। अनेकानेक प्रकार के पक्षी, घने पेड़ों व झीलों से सुशोभित यह नेशनल पार्क 'हरियाली के स्वर्ग' के समान है। यहाँ आकर आपके मन को एक सुकून का अनुभव होता है। सुल्तानपुर को सन् 1972 में 'वाटर बर्ड रिर्जव' के रूप में घोषित किया गया।यहाँ पर बहुत सारी छोटी-छोटी झाडि़याँ, घास का मैदान और बहुत अधिक संख्या में बोगनवेलिया के पौधे हैं। ये सभी हमें यहाँ प्रकृति की गोद में कुछ समय बिताने के लिए आमंत्रित करते हैं। यह नेशनल पार्क प्रवासी पक्षियों की आरामगाह के रूप में जाना जाता है। सितम्बर माह से यहाँ तरह-तरह के प्रवासी पक्षियों का आगमन प्रारंभ हो जाता है।
इन दुर्लभ पक्षियों के जमावड़े व अठखेलियों से पार्क की खूबसूरती में चार चाँद लग जाते हैं। पार्क के सुंदर नजारे व विविध प्रकार के पक्षियों को निहारने के लिए यहाँ कई सारे वॉच टावर बनाए गए हैं, जहाँ से आप पार्क की खूबसूरती व इन पक्षियों के कार्यकलापों को करीब से देखने व जानने का लुत्फ उठा सकते हैं। सुल्तानपुर बर्ड वॉचिंग प्लेस के रूप में भी जाना जाता है। यहाँ आप झील के निर्मल जल में तैरते, इधर-उधर फुदकते, आसमान में उड़ान भरते पक्षियों को बहुत करीब से देख सकते हैं। पक्षियों की सुरक्षा व स्वच्छंदता में कोई खलल न हो इसलिए यहाँ की झीलों में नौकायन की मनाही है। यहाँ आपको किंगफिशर, ग्रे पेलिकेन्स, कार्मोरेंटस, स्पूनबिल्स, पोंड हेरोंस, व्हाइट इबिस आदि पक्षी भी देखने को मिल जाएँगे। इसके अलावा नीलगाय भी यहाँ के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। यदि आप भी सुल्तानपुर नेशनल पार्क की सैर करना चाहते हैं तो आप दिसम्बर से जनवरी माह के बीच का समय यहाँ आने का बेहतर समय है क्योंकि इस वक्त यहाँ दुर्लभ प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा लगता है, जो कई मीलों की दूरी तय करके यहाँ आते हैं। सुल्तानपुर क्यों है खास :- * कई प्रकार के दुर्लभ पक्षियों की उपलब्धता। * प्राकृतिक सुंदरता से आच्छादित स्थल। * एक अच्छा पिकनिक स्पॉट। * हरियाणा टूरिज्म के बेहतर होटल उपलब्ध। * वॉच टॉवर से पक्षियों को करीब से देखने का मजा। * एक छोटा म्यूजियम व लाइब्रेरी।

'सरिस्का' से भी नहीं लिया सबक

मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से बाघों का पूरी तरह सफाया हो चुका है। यह बात अब कई सरकारी एवं गैर सरकारी जाँच एजेंसियों ने अपनी रिपोर्टों में पुष्ट कर दी है।
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा गठित विशेष जाँच टीम की रिपोर्ट आने के बाद तो अब यह पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि पन्ना टाइगर रिजर्व में अब एक भी बाघ नहीं बचा है। इस जाँच टीम ने इस बात का भी खुलासा किया है कि पन्ना में वर्ष 2002 और 2005 के बीच सर्वाधिक बाघों का शिकार हुआ। बाघों के शिकार का यह सिलसिला जनवरी 2009 तक जारी रहा जब तक पन्ना का अंतिम बाघ बचा था।पन्ना में बाघों के गायब होने तक एक बाघ विशेषज्ञ चिल्ला-चिल्लाकर कहता रहा कि यहाँ बाघों का अस्तित्व खतरे में है और उन्हें बचाए जाने के लिए जल्दी ही कुछ किया जाना चाहिए, लेकिन उस विशेषज्ञ की बात पर मध्यप्रदेश के वन विभाग ने कोई कान नहीं धरा। यहाँ बात हो रही है बाघ विशेषज्ञ डॉ. रघु चुंडावत की।इनकी 'द मिसिंग टाइगर आफ पन्ना' नामक रिपोर्ट को भी पार्क के तत्कालीन अधिकारियों द्वारा अनदेखा किया गया और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बाघों की संख्या के अतिरंजित आँकड़े पेश किए गए। इस पूरे प्रकरण ने सरिस्का की याद ताजा कर दी। चार साल पहले वहाँ गायब हुए बाघों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर हंगामा खड़ा हुआ था। उस मामले ने इतना तूल पकड़ा था कि प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह खुद रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान आए थे और उन्होंने पूरे देश के सभी प्रदेशों के वन विभागों के प्रमुखों से इस संबंध में बात की थी। उस दौरान ही राष्ट्रीय स्तर पर 'टाइगर टास्क फोर्स' का गठन हुआ था, जिसका नेतृत्व सीएसई (सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट) प्रमुख सुनीता नारायण को सौंपा गया था। बाद में उस समिति ने अपनी बहुचर्चित रिपोर्ट 'जोइनिंग द डाट्स' केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को सौंपी थी। उस रिपोर्ट में हर उस बात का उल्लेख था जो बाघों के खत्म होने के पीछे कारण बनी थी और हर उस बात का उल्लेख भी था जिसे अपनाकर बाघों को बचाया जा सकता था। यह रिपोर्ट आज भी सीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इतना ही नहीं इस रिपोर्ट को भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून की वेबसाइट पर जाकर भी पढ़ा जा सकता है। यहाँ सरिस्का का उदाहरण इसलिए दिया है क्योंकि वो देश की पहली ऐसी बाघ परियोजना (प्रोजेक्ट टाइगर) है, जहाँ बाघ शिकार के कारण खत्म हो गए थे। उसके बाद राजस्थान के दूसरे प्रोजेक्ट टाइगर रणथम्भौर में भी कमोबेश यही स्थिति बनी। हालाँकि वहाँ बाघ खत्म नहीं हुए थे, लेकिन उनकी संख्या 47 से घटकर मात्र 21 रह गई थी। यानी आधी से भी कम।रणथम्भौर में बाघ कम होने वाली बात भी सबसे पहले अक्टूबर 2004 में इस लेखक ने ही उठाई थी। उन 3-4 सालों में देखा गया कि कैसे वन विभाग के अधिकारी आँकड़ों की हेरा-फेरी करके जनता की आँखों में धूल झोंकते रहते हैं। पर्यटकों को यह पता ही नहीं चलता कि उन्हें जो आँकड़े बताए जा रहे हैं असलियत में बाघ उससे बहुत कम संख्या में बचे हैं।पन्ना प्रकरण के सामने आने के बाद तो ऐसा लगा कि इतिहास ने अपने को दोहरा दिया है। वही गलतियाँ फिर से हुईं। वन विभाग के अधिकारियों ने इन दोनों प्रकरणों में सिर्फ झूठ बोला। बाघ दिखाई नहीं देने के बाद भी सिर्फ यही बताया गया कि बाघ इस जंगल में हैं और उनकी संख्या बढ़ रही है। रणथम्भौर प्रकरण के दौरान वहाँ के प्रसिद्ध बाघ विशेषज्ञ फतेहसिंह राठौड़ की संस्था 'टाइगर वॉच' ने कई बार वहाँ के वन विभाग को चेताया था कि यहाँ बाघों का शिकार हो रहा है, लेकिन अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।आखिर जब मीडिया में इस विषय संबंधी खबरें छपीं तब वसुंधरा राजे की तत्कालीन सरकार की नींद खुली और उसने टाइगर टास्क फोर्स का गठन किया। इस समिति ने भारतीय वन्यजीव संस्थान की मदद से रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में बाघों की गिनती करवाई जो आश्चर्यजनक रूप से कम निकली। अब सरिस्का और रणथम्भौर की तरह ही पन्ना का भी हाल हुआ है और मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की नींद भी तब जाकर खुली है, जब पन्ना टाइगर रिजर्व के सभी बाघों का शिकार हो गया है। अब पन्ना में भी भारतीय वन्यजीव संस्थान की मदद से इस पूरे प्रकरण को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। कान्हा तथा बाँधवगढ़ से बाघ-बाघिनों को लाए जाने की योजना बनाई जा रही है। दो बाघिनें वहाँ लाई भी जा चुकी हैं, लेकिन बाघ ना होने की वजह से वो 'मेटिंग सीजन' होने के बावजूद भी प्रजनन करने में समर्थ नहीं हैं।'प्रोजेक्ट टाइगर' के अनुसार देश में बाघों की हालत खस्ता है। उसकी एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले तीन सालों में 100 से ज्यादा बाघ मारे गए हैं, जिनमें से आधे तो इसी साल (2009) में मारे गए हैं। भारत के विभिन्न प्रदेशों के वन विभागों ने इतने पर भी अपना ढर्रा नहीं बदला और झूठ बोलना जारी रखा तो हमारे देश का राष्ट्रीय पशु एक दिन खत्म हो जाएगा। अगर देश में 'सरिस्का' बार-बार यूँ ही दोहराए जाते रहे तो सभी योजनाएँ धरी की धरी रह जाएँगी।सरकारों को वन विभाग के दावों की किसी गैर सरकारी संगठन या स्वायत्त संस्था से पुष्टि कराते रहनी चाहिए ताकि वन विभाग झूठे आँकड़े पेश करने से पहले कई बार सोच ले। सरकार को 'वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट' और उसके अंतर्गत होने वाली सजाओं को भी सख्ती से लागू करना चाहिए ताकि बाघों तथा अन्य वन्यजीवों की हत्या करने वालों को यह पता चल जाए कि वो एक जघन्य कृत्य कर रहे हैं और उसकी उन्हें सख्त सजा मिलेगी।अगर प्रदेश सरकारें यह सख्त रवैया अपनाएँगी तभी वे अपने यहाँ के जंगलों और उनमें रहने वाले वन्यजीवों को बचा पाएँगी। अगर ऐसा नहीं हो पाया तो देश के जंगलों में वन्यजीव आँकड़ों में तो जीवित दिखेंगे, लेकिन असलियत में नहीं।

टाइगर रिजर्व को मिली अनुमति

मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में एक नर बाघ स्थानांतरित करने के लिए केन्द्र सरकार से अनुमति मिल गई है। वहीं उच्च न्यायालय ने बाघ संरक्षण के मुद्दे पर कल एक जनहित याचिका पर सरकार से एक माह में जवाब माँगा है। प्रदेश के प्रमुख मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एच.एस.पाबला ने बताया कि कल ही हमें केन्द्र से पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ स्थानांतरित करने की अनुमति मिली है। उल्लेखनीय है कि 542 वर्ग किलोमीटर में फैले पन्ना टाइगर रिजर्व से बाघों के खत्म होने की पुष्टि के बाद इस साल मार्च में बांधवगढ़ और कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से दो बाघिन स्थानांतरित की गई थीं। वहाँ एक नर बाघ की मौजूदगी देखी गई थी। लेकिन इसके कुछ दिन बाद वहाँ देखा गया एकमात्र नर बाघ फिर दोबारा नजर नहीं आया।

पन्ना टाइगर रिजर्व हुआ बाघविहीन

देश के शीर्ष वन्यजीव विशेषज्ञों ने पन्ना टाइगर रिजर्व में एक भी बाघ नहीं होने की आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि यह देश का दूसरा "सरिस्का" बन चुका है। इससे टाइगर स्टेट के नाम से मशहूर मध्यप्रदेश को करारा झटका लगा है।देश-विदेश में बाघों के लिए प्रसिद्ध पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या की जाँच-प़ड़ताल के लिए केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई केंद्रीय जाँच कमेटी के प्रमुख पीके सेन ने शुक्रवार को पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला स्थित विश्रामगृह में पत्रकारों को यह जानकारी दी। श्री सेन ने दुःख जताते हुए कहा कि पन्ना में अब एक भी बाघ नहीं बचा है। उल्लेखनीय है कि सरिस्का टाइगर रिजर्व में 2004 में बाघों का पूरी तरह सफाया हो गया था और यह एक राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बना था।श्री सेन ने बताया कि संपूर्ण रिपोर्ट मई अंत तक केंद्र सरकार को सौंप दी जाएगी। उन्होंने आश्चर्य जताया कि यहाँ के वरिष्ठ अधिकारी बाघों के होने की बात कह रहे थे और इसी आधार पर हाल में बाघ और बाघिनों के बीच संतुलन बनाने के उद्देश्य से दो बाघिनों को क्रमशः कान्हा और बाँधवग़ढ़ से लाया गया। अब इन बाघिनों को बाघ नहीं मिल रहे हैं। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार अधिकारी दो वर्ष पहले तक पन्ना में 30 से 35 बाघों के होने की बात कह रहे थे। लेकिन श्री सेन ने कहा कि पन्ना टाइगर रिजर्व जनवरी 2009 से बाघविहीन है।

आवश्यक है पर्यावरण संरक्षण

संसार में सूर्य की ऊर्जा को ग्रहण करके भोजन के निर्माण का कार्य केवल हरे पौधे ही कर सकते हैं। इसलिए पौधों को उत्पादक कहा जाता है। पौधों द्वारा उत्पन्न किए गए भोजन को ग्रहण करने वाले जंतु शाकाहारी होते हैं और उन्हें हम प्रथम श्रेणी के उपभोक्ता कहते हैं।
जैसे-गाय, भैंस, बकरी, भेड़, हाथी, ऊंट, खरगोश, बंदर ये सभी प्रथम श्रेणी के उपभोक्ता कहलाते हैं। प्रथम श्रेणी के उपभोक्ताओं को भोजन के रूप में खाने वाले जंतु मांसाहारी होते हैं और वे द्वितीय श्रेणी के उपभोक्ता कहलाते हैं। इसी प्रकार द्वितीय श्रेणी के उपभोक्ताओं को खाने वाले जंतु तृतीय श्रेणी के उपभोक्ता कहलाते हैं। इस प्रकार हम देखते हैं कि ऊर्जा का प्रवाह सूर्य से हरे पौधों में, हरे पौधों से प्रथम श्रेणी के उपभोक्ताओं में और प्रथम श्रेणी के उपभोक्ताओं से द्वितीय श्रेणी के उपभोक्ताओं से और फिर उनसे तृतीय श्रेणी के उपभोक्ताओं की ओर होता है। सभी पौधे और जंतु वे चाहे किसी भी श्रेणी के हों, मरते अवश्य हैं। मरे हुए पौधों व जंतुओं को सड़ा-गलाकर नष्ट करने का कार्य जीवाणु और कवक करते हैं। जीवाणु और कवकों को हम अपघटक कहते हैं।
ऊर्जा के प्रवाह को जब हम एक पंक्ति के क्रम में रखते हैं तो खाद्य श्रृंखला बन जाती है। जैसे हरे पौधे-कीड़े-मकोड़े-सर्प-मोर। यह एक खाद्य श्रृंखला है। इसमें हरे पौधे उत्पादक, कीड़े प्रथम श्रेणी के उपभोक्ता, मेंढक द्वितीय श्रेणी का उपभोक्ता, सर्प तृतीय श्रेणी का उपभोक्ता और मोर चतुर्थ श्रेणी का उपभोक्ता है। इसी प्रकार की बहुत-सी खाद्य श्रृंखलाएं विभिन्न पारितंत्रों में पायी जाती हैं।
प्रकृति की व्यवस्था स्वयं में पूर्ण है। प्रकृति के सारे कार्य एक सुनिश्चित व्यवस्था के अतंर्गत होते रहते हैं। यदि मनुष्य प्रकृति के नियमों का अनुसरण करता है तो उसे पृथ्वी पर जीवन-यापन की मूलभूत आवश्यकताओं में कोई कमी नहीं रहती है। मनुष्य का दुश्चिंतन ही है, जो अपने संकीर्ण स्वार्थ के लिए प्रकृति का अति दोहन करता है, जिसके कारण प्रकृति का संतुलन डगमगा जाता है।
परिणामत बाढ़, सूखा जैसी आपदाएं भारी जान-माल की हानि पहुंचाती हैं। प्रकृति के स्वाभाविक कार्य में कोई बाधा न डाली जाए तो ही पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है। यदि किसी खाद्य श्रृंखला को तोड़ दिया जाए, तो मनुष्य को हानि ही हानि होती है। उदाहरण के लिए एक वन में शेर भी रहते हैं और हिरन भी। खाद्य श्रृंखला के अनुसार हिरन प्रथम श्रेणी का उपभोक्ता और शेर द्वितीय श्रेणी का उपभोक्ता है। शेर हिरन को खाता रहता है। यदि शेरों का शिकार कर दिया जाए तो हिरन वन में बहुत अधिक संख्या में हो जाते हैं और उनके लिए वन की घास कम पड़ती है तो वे फसलों को हानि पहुंचाकर पर्यावरण के संतुलन को बिगाड़ देते हैं।
इसी प्रकार एक वन में से हिरनों का शिकार कर दिया जाए तो शेर को वन में भोजन न मिलने पर वह बस्ती की ओर आता है और नर भक्षी हो जाता है। जो खाद्य श्रृंखला प्राकृतिक रूप से चल रही थी, उसे तोड़ने पर पर्यावरण को सुरक्षित रखना संभव नहीं हो सकता है।
पर्यावरण के संरक्षण में अपघटक अर्थात् जीवाणु और कवकों का बहुत अधिक योगदान है। मरे हुए जीव-जंतुओं को सड़ा-गला कर अपघटन का कार्य ये ही करते हैं। यदि ये अपघटक न रहे होते तो इस पृथ्वी पर मरे हुए जीवों के ढेर लगे दिखाई देते और यह पृथ्वी मनुष्य के रहने योग्य नहीं रह जाती।
बहुत से जीव-जंतु हमें बिल्कुल अनुपयोगी और हानिकारक प्रतीत होते हैं, लेकिन वे खाद्य श्रृंखला की प्रमुख कड़ी होते हैं और उनका पर्यावरण के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान होता है। जैसे कीड़े-मकोड़े पौधों के तनों और पत्तियों को खाकर फसलों को बहुत हानि पहुंचाते हैं। ये पक्षियों का भोजन बनकर पक्षियों से फसल को सुरक्षित रखते हैं और पक्षी इन कीड़ों को खाकर कीड़ों से फसल की रक्षा करते हैं। इन कीड़ों के अभाव में पक्षी फसलों को अपेक्षाकृत अधिक हानि पहुंचा सकते थे।
इसी प्रकार सांप मनुष्य को बड़ा हानिकारक और खतरनाक दिखाई देता है, लेकिन यह एक खाद्य श्रृंखला का महत्वपूर्ण अंग होने के कारण मानव जाति के लिए बड़ा उपयोगी है, किसानों का मित्र भी है। चूहा किसानों का शत्रु है, जो बहुत मात्रा में अन्न को खाकर बर्बाद कर देता है। सांप चूहों को खाकर उनकी संख्या को नियंत्रित करता रहता है। यदि खेतों में सांप न होते तो चूहों की संख्या इतनी अधिक हो जाती कि ये सारी फसल को खा जाते। घास के मैदान में फुदकने वाला मेंढक व्यर्थ का जंतु प्रतीत होता है, लेकिन मक्खी-मच्छरों को खाकर पर्यावरण के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देता है। इस प्रकार हम देखते हैं कि खाद्य श्रृंखला को तोड़ने पर मनुष्य को हानि ही हानि होती है। इससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता है। यह तो रही वन और कृषि योग्य भूमि के परतंत्र की बात। जलीय परतंत्र को देखें तो समुद्र में खाद्य श्रृंखला इस प्रकार रहती है- हरी शैवाल उत्पादक होती है। शैवाल को छोटी मछलियां और छोटी मछलियों को बड़ी मछलियां खा जाती हैं।
इस प्रकार मछलियों की संख्या नियंत्रित रहती है, अन्यथा यदि छोटी मछली को बड़ी मछली न खाती तो मछलियों की संख्या बहुत अधिक बढ़ जाती है। फलस्वरूप समुद्र में मछलियों की भीड़ हो जाती और समुद्र का पर्यावरण ही गड़बड़ा जाता।
हरे वृक्ष प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कार्बन डाईऑक्साइड को लेते हैं और ऑक्सीजन को निकालते हैं, इस प्रकार वातावरण को शुद्ध करते हैं। ऑक्सीजन सभी जंतुओं को सांस लेने के लिए अति आवश्यक है। मनुष्य ने अत्यधिक संख्या में वृक्षों को काट कर इस श्रृंखला को तोड़ा है जिसका परिणाम बाढ़, सूखा जैसी प्राकृतिक आपदाओं के रूप में तथा वायु-प्रदूषण के कारण विभिन्न बीमारियों के रूप में मनुष्य को सहन करना पड़ रहा है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक है कि हम स्वाभाविक खाद्य श्रृंखलाओं में कोई व्यवधान उत्पन्न न करें।
जीव जीवस्य भोजनम् के अनुसार कोई जीव किसी का भक्षण करता है तो कोई दूसरा जीव उसका भक्षण कर जाता है। सभी समुचित संख्या में पृथ्वी पर उत्पन्न होते रहें, ताकि खाद्य श्रं=खलाएं सुचारू रूप से चलती रहें, इसके लिए समस्त जीवों का सरंक्षण करना मनुष्य का कर्त्तव्य है। मनुष्य के लिए जीव हत्या पाप है। मनुष्य अप्राकृतिक रूप से तो सर्वभक्षी है। वह सभी श्रेणी के जीव- जंतुओं को खा सकता है, लेकिन शारीरिक संरचना और प्राकृतिक स्वभाव के अनुसार वह शुद्ध शाकाहारी है। मांसाहार के लिए एवं शिकार के शौक में मनुष्य ने तमाम वन के जंतुओं का शिकार कर पर्यावरण के संतुलन को बिगाड़ा है। आज सभी मनुष्यों का यह धर्म है कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए वे जीव-हत्या जैसे जघन्य अपराध से बचें, सभी जंतुओं को संरक्षण प्रदान करें, अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं। हरे वृक्ष शाकाहारी और मांसाहारी जंतु सभी को यदि संरक्षण मिलता रहा तो खाद्य श्रृंखलाओं में कोई व्यवधान नहीं आएगा और इसी से पृथ्वी का पर्यावरण भी सुरिक्षत रह सकेगा। सरकार भी इसके लिए प्रयत्नशील है। इस प्रकार के पक्षी और अन्य जंतुओं के शिकार पर पूर्णत कानूनी रोक लगी हुई है। कानून अपनी जगह काम करता है, लेकिन बिना जन-चेतना के किसी भी सफलता की आशा रखना व्यर्थ है।
समाज के निर्माण में लगी समाज सेवी संस्थाओं को विभिन्न प्रचार माध्यमों से जन- चेतना जाग्रत करने में अपने समय, धन एवं श्रम का सदुपयोग करना चाहिए। विद्यालयों में छात्रों को पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने दैनिक कार्यों में ऐसी आदतें डालने का प्रयास करना चाहिए, ताकि पृथ्वी का वातावरण सुन्दर, सुरम्य एवं मनमोहक बन सके। वृक्षारोपण एवं वन्य जीव संरक्षण का महत्व जन-जन को समझाने का प्रयास किया जाना चाहिए। चूंकि वृक्ष खाद्य श्रृंखला की प्रथम कड़ी हैं, अतपर्यावरण के संरक्षण में वृक्षों का सबसे अधिक महत्व है। अपने जन्म दिन पर, बच्चों के जन्मदिन पर, विवाह दिवस पर, विवाह की रजत जयंती पर अथवा अन्य मांगलिक अवसरों पर स्मृति के रूप में वृक्ष लगाने की स्वस्थ परंपरा आरंभ करने की आवश्यकता है। समाज को इस दिशा में सकारात्मक पहल कर इस प्रथा को स्थायित्व प्रदान करने का प्रयास करना चाहिए।

बाघ की तीन उप प्रजातियाँ हुईं विलुप्त

दुनियाभर में जंगल के राजा कहे जाने वाले बाघों और शेरों के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

गुजरात के गिर अभयारण्य में जहाँ हाल ही में ग्रामीणों द्वारा बिजली के करंट से की गई पाँच शेरों की हत्या ने वन्यजीव प्रेमियों को सकते में डाल दिया है, वहीं इंडोनेशिया में विपरीत परिस्थितियों के चलते पिछली सदी में बाघ की तीन उप प्रजातियों का पूरी तरह से नामोनिशान मिट गया है।

विश्व वन्यजीव कोष (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) शेरों और बाघों की निरंतर घट रही संख्या से परेशान हैं और उसने प्रकृति के इन जाँबाज प्राणियों की रक्षा के लिए अधिक से अधिक कदम उठाने का आह्वान किया है।

डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की अध्ययन रिपोर्ट के मुताबिक पिछली सदी बाघों के लिए खतरनाक रही और वही परिस्थितियाँ अब भी जारी है।

संगठन का कहना है कि पिछली सदी में इंडोनेशिया में बाघों की बाली कैस्पेन और जावा तीन उप प्रजातियाँ पूरी तरह विलुप्त हो गईं। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के अनुसार वन्यजीवों को खतरे के मामले में लगभग पूरी ही दुनिया में हालात एक जैसे हैं और दक्षिणी चीनी बाघ प्रजाति भी तेजी से विलुप्त होने की ओर बढ़ रही है।

संगठन का कहना है कि सरकारी और गैर सरकारी संरक्षण प्रयासों के बावजूद विपरीत परिस्थितियाँ निरीह प्राणियों की जान लेने में लगी हैं। बाघों और शेरों की जान कई बार अभयारण्यों में बाढ़ का पानी भर जाने से चली जाती है तो कई बार सुरक्षित स्थानों की ओर भागने के प्रयास में वे या तो वाहनों के पहियों से कुचले जाते हैं या फिर घात लगाकर बैठे शिकारियों का निशाना बन जाते हैं।

गुजरात के गिर अभयारण्य में हाल के वर्षों में 33 शेरों की जान जा चुकी है। इनमें से कुछ प्राकृतिक कारणों से मारे गए, तो कुछ को ग्रामीणों या शिकारियों ने मार डाला।

हाल ही में एक ग्रामीण परिवार ने गिर अभयारण्य के पाँच शेरों को बिजली के करंट से मार डाला। इस परिवार ने अपने खेतों के इर्द-गिर्द लगाए गए तारों में बिजली का करंट छोड़ रखा था।

अक्टूबर के महीने में असम के ओरांग नेशनल पार्क में ग्रामीणों ने जहर देकर दो बाघों को मार डाला। भारतीय वन्यजीव ट्रस्ट (डब्ल्यूटीआई) के अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों ने वन्यजीवों द्वारा अपने पशुओं पर होने वाले हमलों का बदला लेने के लिए संभवत: ऐसा किया।

पार्क के संरक्षित क्षेत्र के नजदीक रहने वाले ग्रामीणों ने एक भैंस के शव पर जहर छिड़ककर कर उसे जंगल में फेंक दिया। भैंस का माँस खाकर दो बाघों की मौत हो गई। एक बाघ का शव दो अक्टूबर को भाबापुर गाँव के नजदीक पार्क के क्षेत्र में मिला, जबकि दूसरे बाघ का शव इसी क्षेत्र में चार अक्टूबर को मिला।

बाघों और शेरों की संख्या में निरंतर आ रही गिरावट विश्वभर के वन्यजीव प्रेमियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।

चीतों का नया आशियाना बसाने का प्रयास


चीता जिसकी फुर्ती और तेजी की लोग मिसालें देते हैं, वह भारत से विलुप्त हो चुका है। पिछले एक हजार साल में भारत की सरजमी से विलुप्त होने वाला वह एकमात्र स्तनपायी जानवर है। सबसे तेज दोड़ने वाला यह चौपाया एक समय भारत के जंगलों में खूब पाया जाता था।

जानवरों का शिकार करने वाला यह खूबसूरत जानवर इंसानी शिकार का इस कदर शिकार हुआ कि देश से इसका नामोनिशान मिट गया। अब एक बार फिर इसे अफ्रीका से भारत लाने और यहाँ उसका प्रजनन कराने की तैयारी हो रही है। मिशन सफल होने पर भारत में हम टाइगर रिजर्व की ही तरह चीता रिजर्व या चीता सफारी पार्क देख सकेंगे जबकि चीते के बारे में अभी जानकारी सिर्फ तस्वीरों और डॉक्यूमेंट्री के जरिए मिलती है।

चीतों को भारत लाने और उनका प्रजनन कराने की कोशिश पिछले कई सालों से चल रही है लेकिन हर बार राजनीतिक कारणों से इसकी राह में रोड़ा आता रहा। कुछ साल पहले ईरान से समझौता हुआ था कि वहाँ से चीता भारत लाया जाएगा और भारत से शेर ईरान जाएगा लेकिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लिए राजी नहीं हुए।

वह 'भारतीय गौरव' को ईरान जैसे देश को देने के लिए तैयार नहीं थे। इस बार दक्षिण अफ्रीका से चीता लाने की बात चल रही है। भारत सरकार एक गैर सरकारी संस्था वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया (डब्ल्यूटीआई) के प्रस्ताव पर यह योजना बना रही है।

चीता बसाओ परियोजना पर पर्यावरणविदों ने सवाल उठाते हुए कहा कि करोड़ों खर्च करने के बाद जो पर्यावरण एवं वन मंत्रालय शेरों को नहीं बचा पाया, वह किस मुँह से चीतों को लाने औऱ बसाने की बात कर रहा है। वर्ष 1900 में भारत में 1 लाख बाघ थे जो आज 1300 रह गए है।यह महत्वाकांक्षी परियोजना दो चरणों में है। पहले चरण में, दक्षिण अफ्रीका से चीता लाया जाएगा। फिर इन्हें विशेष रूप से बनाए गए बाड़ों में रखा जाएगा, वहाँ इनका प्रजनन कराया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा और ये भारतीय जलवायु से तालमेल बैठाने में कामयाब रहे तो इन्हें जंगलों में छोड़ा जाएगा।

हालांकि खुद जयराम रमेश का भी मानना है कि दूसरे चरण में काफी समय लगेगा। चीतों के हिसाब के जंगल या मैदान भारत में कहाँ और कितने हैं, इसकी अभी खोजबीन करनी है।

एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि चीते और शेर एकसाथ नहीं रह सकते, इसलिए उनकी रिहाइश के लिए अलग व्यवस्था भी एक टेढ़ी खीर है।

साथ ही 'चीता बसाओ परियोजना' पर पर्यावरणविदों ने सवाल उठाते हुए कहा कि करोड़ों खर्च करने के बाद जो पर्यावरण एवं वन मंत्रालय शेरों को नहीं बचा पाया, वह किस मुँह से चीतों को लाने औऱ बसाने की बात कर रहा है। वर्ष 1900 में भारत में एक लाख बाघ थे जो आज सिमटकर 1300 रह गए हैं।


NDSUNDAY MAGAZINEयह कल्पना अपने आप में बहुत रोमांचकारी है कि भारत में चीता फिर से दौड़ सकता है। मूल रूप से चीता संस्कृत का शब्द है और इसका उल्लेख भारतीय साहित्य में विस्तार से मिलता है। विशेषकर अकबरनामा तथा जाहँगीरनामा में चीते का बहुत खूबसूरत चित्रण है। बीसवीं सदी की शुरुआत तक भारत में कई हजार चीते थे लेकिन आज एक भी नहीं है।

पूरे एशिया में 60 से ज्यादा चीते नहीं बचे हैं। भारत में आखिरी तीन एशियाई चीतों को 1947 में सरगूजा के महाराज ने मार डाला था। इन्हीं महाराज के नाम 1360 बाघों को मारने का काला रिकॉर्ड भी है। नए सिरे से चीतों को बसाने के लिए भी मध्य प्रदेश का ही चयन किया जा रहा है क्योंकि वहाँ की जलवायु चीतों के लिए काफी उपयुक्त मानी जाती है।

इस सारे प्रयोग को जमीनी हकीकत में बदलने के लिए बीकानेर के पास गजनेर का चुनाव किया गया है। गजनेर में ही 9-10 सितंबर को भारत में चीते को लाने के विषय पर एक विश्वस्तरीय बैठक होने जा रही है। इस बैठक में इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंसर्वेशन ऑफ नेचर के विशेषज्ञ आएँगे और वे आगे की रूपरेखा तय करेंगे।

पूरे एशिया में 60 से ज्यादा चीते नहीं बचे हैं। भारत में आखिरी तीन एशियाई चीतों को 1947 में सरगूजा के महाराज ने मार डाला था। इन्हीं महाराज के नाम 1360 बाघों को मारने का काला रिकॉर्ड भी है।इसी में यह तय होगा कि शुरुआत में किस तरह से चीतों का प्रजनन भारत में किया जाए और खुले में उन्हें छोड़ने से जुड़े खतरों से कैसे निपटा जाए। इन विशेषज्ञों से यह राय ली जाएगी कि चूँकि दक्षिण अफ्रीका का चीता एशियाई चीते से बहुत अलग है इसलिए उसे भारत में बसाना कितना व्यवहारिक होगा।

दक्षिण अफ्रीका से भारत में चीते को लाने का प्रस्ताव पर्यावरण एवं वन मंत्रालय को मुख्य रूप से प्रख्यात वन्य जीव विशेषज्ञ एम.के. रंजीत सिंह और दिव्य भानू सिंह ने तैयार करके मंत्रालय को सौंपा था।

इन दोनों का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका का चीता भारत में बसाया जा सकता है और इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका से शुरुआती स्तर की बात भी कर ली है।

अब इस प्रस्ताव पर ही मंत्रालय ने पहल लेते हुए विश्वस्तरीय विशेषज्ञों की राय माँगी है। बहरहाल इतना को तय है कि चीता भारत आएगा, उनका प्रजनन कराया जाएगा और वे विशेष बाड़े में रहेंगे। अगर उन्हें खुले जंगलों में छोड़ना न संभव हुआ तो सीमित परिधि में चीता सफारी शुरू की जा सकती है। हालांकि वन्य जीवन और जीवों में दिलचस्पी रखने वालों का इंतजार शुरू हो गया है कि कब वे चीतों को भारत में दौड़ता देख पाएँगे।

मप्र का पन्ना राष्ट्रीय उद्यान



ND ND

मध्य प्रदेश का पन्ना केवल नायाब हीरों की खानों के लिए ही नहीं बल्कि बाघ सरंक्षण के केंद्र के रूप में भी प्रसिद्ध है। यदि आप भी जंगलों में सैरसपाटा करने के शौकीन हैं तथा वन्य जीवन को करीब से देखना चाहते हैं तो आपका स्वागत है म.प्र. के पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में। यहाँ आपको देश में विलुप्ति की कगार पर खड़े बाघ शान से चहलकदमी करते दिखाई देंगे। भारत के टाईगर रिर्जव प्रोजेक्ट का एक हिस्सा पन्ना राष्ट्रीय उद्यान भी है। बाघों के बचाव अभियान के तहत हाल ही में बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान तथा कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान से एक-एक बाघिन को पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में लाया गया है।

कला प्रेमी व प्रकृति प्रेमियों को एक बार अवश्य पन्ना जाना चाहिए क्योंकि यहाँ से आप खजुराहो जा सकते हैं, जहाँ के मंदिर भारतीय कला शिल्प की नायाब धरोहर है। इसी के साथ ही आप पन्ना में जंगली जानवरों की दिनचर्या को करीब से देखकर अपनी यात्रा को संपूर्णता प्रदान कर सकते हैं।

पन्ना नेशनल पार्क म. प्र. के छतरपुर जिले में स्थित है। कला व शिल्प की नगरी खजुराहो से इसकी दूरी 57 किमी है। यह पार्क लगभग 543 स्क्वेयर किमी के क्षेत्र में फैला है। पन्ना नेशनल पार्क के मुख्य आकर्षण बाघ, चौसिंगा हिरण, चिंकारा, सांभर, जंगली बिल्ली, घड़ियाल, मगरमच्छ, नीलगाय आदि हैं।



यह पार्क लगभग 543 स्क्वेयर किमी के क्षेत्र में फैला है। पन्ना नेशनल पार्क के मुख्य आकर्षण बाघ, चौसिंगा हिरण, चिंकारा, सांभर, जंगली बिल्ली, घड़ियाल, मगरमच्छ, नीलगाय आदि हैं।



पार्क से होकर गुजरने वाली नदी पार्क की खूबसूरती में चार चाँद लगा देती है। यहाँ नाव में बैठकर जंगली जीवों को करीब से देखने का आनंद ही कुछ होता है। पार्क के मुख्य आकर्षणों में एक आकर्षण खूबसूरत पांडव झरना है, जोकि झील में गिरता है।

कहा जाता है कि पांडवों ने अपने वनवास के दौरान यहाँ विश्राम किया था। इसके अलावा अन्य आकर्षणों में एक राजगढ़ पैलेस है, जो कि कला व शिल्प का अद्भुत नमूना है।

इस पार्क में पक्षियों की लगभग 200 से अधिक प्रजातियाँ है, जिनमें प्रवासी पक्षी भी सम्मिलित है, जो दूरदराज के इलाकों से यहाँ आते हैं। इसके अलावा पार्क में अजगर व साँप की भी कई प्रजातियाँ निवास करती हैं।



ND ND

इतिहास : इस नेशनल पार्क के बारे में कहा जाता है कि यहाँ पांडव अपने वनवास के दौरान रहे थे। यह पार्क पहले के जमाने में पन्ना के राजघराने के लोगों के लिए शिकार का प्रमुख केंद्र था।

आजादी के बाद इसे वाइल्ड लाइफ सेन्च्यूरी घोषित किया गया था। इसे सन 1981 में नेशनल पार्क का दर्जा दिया।

वातावरण : यहाँ की जलवायु उष्ण कटिबंधीय है। यहाँ गर्मियों का मौसम बहुत अधिक गर्म होता है। सर्दियों का मौसम भी बहुत अधिक ठंडा होता है। जुलाई से प्रारंभ होकर मानसून यहाँ सितम्बर के मध्य तक चलता रहता है। पन्ना नेशनल पार्क आने के लिए नवबंर से अप्रेल माह के बीच का समय उपयुक्त होता है।



कला प्रेमी व प्रकृति प्रेमियों को एक बार अवश्य पन्ना जाना चाहिए क्योंकि यहाँ से आप खजुराहो जा सकते हैं, जहाँ के मंदिर भारतीय कला शिल्प की नायाब धरोहर है। साथ ही आप पन्ना में जंगली जानवरों को करीब से देखकर अपनी यात्रा को संपूर्णता प्रदान कर सकते हैं।



ऐसे उठाएँ लुत्फ : किसी भी नेशनल पार्क का लुत्फ उठाने के लिए सफारी सबसे बेहतर होती है। यहाँ आपको सफारी पहले से बुक कराना होती है ता‍कि आपको वहाँ पहुँचने पर बेवजह विलंब ना हो। यदि आप रोमांच से भरी यात्रा करना चाहते हैं तो एक बार यहाँ की नाईट सफारी का अवश्य लुत्फ उठाएँ। नाईट सफारी के टाइमिंग शाम को 6:30 से 10:30 तथा रात्रि में 2:50 से 5:30 होते हैं।

ठहरने के लिए स्थान :
पन्ना नेशनल पार्क में ट्री हाउसेस व टूरिस्ट लॉज ठहरने के लिए बेहतर स्थान है परंतु अधिकांश पर्यटक मंडला में विश्राम करते हैं। आप चाहें तो खजुराहो में विश्राम कर दिन भर पन्ना नेशनल पार्क की सैर कर शाम को पुन: खजुराहो लौट सकते हैं।

सड़क मार्ग से दूरी :
पन्ना से खजुराहो की दूरी - 57 किमी
पन्ना से भोपाल की दूरी - 727 किमी
पन्ना से दिल्ली की दूरी - 889 किमी

वायुमार्ग :
खजुराहो से - दिल्ली, मुंबई और वाराणासी के लिए डेली फ्लाइट सुविधा।

रेलमार्ग : पन्ना से सतना 90 किमी की दूरी पर स्थित है। यह सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे से जुड़ा है। यहाँ से आपको कई महानगरों के लिए ट्रेन आसानी से मिल जाएगी।

कुछ और जानकारियाँ :
* पार्क देखने के लिए अधिकांश सफारी आपको मंडला गाँव से आसानी से मिल जाएगी।
* इस पार्क को देखने के लिए एंट्री फीस 40 रुपए, आधे दिन का जीप का चार्ज 1500 रुपए, कैमरा ले जाने का चार्ज 40 रुपए (वीडियो कैमरा हो तो 200 रुपए), गाइड का शुल्क 100 रुपए, प्राइवेट वाहन एंट्री 150 रुपए, बोट का सफर 150 रुपए, हाथी की सवारी 100 रुपए तथा नाईट सफारी चार्जेस 1800 रुपए के लगभग है।
* पार्क के खुलने के आधे घंटे पहले पार्क पहुँचना बेहतर होता है।
* चटख रंगों वाले कपड़े पहनकर पार्क में न जाएँ नहीं तो मधुमक्खियाँ आपके पीछे पड़ सकती हैं।

गायब होते आँगन के आंगतुक



NDSUNDAY MAGAZINEअब आँगन में फुदकती गौरैया, घरों में बने उसके घोसलों से अंडे फोड़कर निकले चूजे और घर के आस-पास उड़ती रंग-बिरंगी तितलियों के संग खेलने के हमारे दिन लद गए है।

अब तो कौवा, तोता, मैना सरीखी चिडि़यों के साथ-साथ गिद्धों के सामने भी अस्तित्व का संकट मंडराने लगा है और ऐसा हमारी अपनी 'कारगुजारियों' के कारण हुआ है।

सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर इनके दुलर्भ श्रेणी में चले जाने की चिंता का ढि़ढोरा तो बहुत पीटा जाता है पर इन्हें बचाने के प्रयास बहुत कम होते हैं। तेजी से कम होती जा रही इन जीवों की तादाद ने पर्यावरणविदों और पक्षी वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया है। गौरैया की तेजी से घटती संसख्या से चिंतित एक पक्षी वैज्ञानिक ने तो नासिक में गैरेया के घोंसलें बनाकर बेचने का अभियान ही चला रखा है।

'गिद्धों के विलुप्त होने की वजह जानवरों को दर्द निवारण के लिए दी जाने वाली दवाई डाई क्लोरोफिनेक है। आमतौर पर बूढ़े पशुओं को यह दवाई दी जाती है। मर जाने पर ऐसे पशु, जिन्हें यह दवाई दी गई हो, का माँस खाने से गिद्धों का गला अवरूद्ध हो जाता है। जीवों के लिए काम करने वाली मुंबई की एक संस्था का मानना है कि जल्दी ही गौरैया भी गिद्धों की तरह दुर्लभ हो जाएगी। गौरैया के दुर्लभ होने की बड़ी वजह कामशक्तिवर्धक दवाएँ है जिनमें गौरैया के अंडे का इस्तेमाल अनिवार्य और सबसे फायदेमंद माना जाता है। मॉनीटर छिपकलियों और भालू के गॉलब्लाडर के बाद गौरैया के अंडों का इस्तेमाल इनमें होता है।

देश के हर छोटे-बड़े पक्षी बाजार में कछुओं की खरीद-बिक्री आम है। कछुओं से भी कामशक्ति बढ़ाने वाली दवाएँ बनाई जाती है। कामोत्तेजक दवाएँ बनाने वाले माफिया ने शुरूआती दौर में गैंडों के सींग से भी भस्म तैयार की। गैंडों पर इनकी कुदृष्टि का ही नतीजा था कि देश में इनकी संख्या घटकर 200 तक रह गई। गिलहरियों और चमगादड़ों का शिकार भी इनके लिए हो रहा है।

उत्तरप्रदेश का राज्य पक्षी सारस भी दुर्लभ हो रहा है। देश में कुल चार हजार सारस बचे हैं जबकि दुनिया में इनकी कुल संख्या दस हजार के आसपास बताई जाती है। भारत के सारसों में अधिकांश उत्तर प्रदेश में ही रहते हैं। इन्हें दलदली जमीन चाहिए होती है जिनकी कमी की वजह से वे भी विलुप्त हो रहे हैं। लोग सारस के अंडे का आमलेट भी खाते हैं। इससे भी समस्या गंभीर हुई है।


NDSUNDAY MAGAZINEसैफई में भी मुलायम सिंह यादव द्वारा हवाई पट्टी बनवाने की कोशिश पर पक्षी वैज्ञानिकों ने काफी शोर-शराबा मचाया था। पक्षी वैज्ञानिक विलीदा राइट ने तो सर्वोच्च अदालत में मुकदमा तक किया था कि अगर इस इलाके में हवाई पट्टी बनी तो सारसों के प्रवास का क्षेत्र नष्ट होगा। गौरतलब है कि सारस की सबसे अधिक तादाद मैनपुरी जनपद में ही है।

पक्षियों के गायब होने की अलग-अलग वजहें हैं। बाम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के निदेशक डॉ. अशद रहमानी का शोध बताता है कि 'गिद्धों के विलुप्त होने की वजह जानवरों को दर्द निवारण के लिए दी जाने वाली दवाई डाई क्लोरोफिनेक है।

आमतौर पर बूढ़े पशुओं को यह दवाई दी जाती है। मर जाने पर ऐसे पशु, जिन्हें डाई क्लोरोफिनेक दवा दी गई हो, का माँस खाने से गिद्धों का गला अवरूद्ध हो जाता है और वे मर जाते हैं।'भारत सरकार ने इस दवा पर कागजी पाबंधी आयद कर दी पर इसका अवैध उत्पादन और बिक्री जारी है।

पहले घर की महिलाओं द्वारा गेहूँ और चावल इत्यादि के दाने बीनने की प्रक्रिया में पक्षियों के खाने लायक दाने बाहर फेंक दिए जाते थें। इन्हें चुनने के आकर्षण में पक्षी घरों तक आते थें और जीवित भी रहते थे लेकिन अब मॉल संस्कृति के बाद घरों में पैकेट बंद चावल आने लगे हैं। मोबाइल फोनों की विद्युत चुंबकीय तरंगों ने भी छोटी चिडि़यों की जिंदगी दिक्कत में डाली है।

वाहनों में अनलीडेड पेट्रोल के बढ़ते इस्तेमाल के चलते वातावरण में घुल रहे मिथाइल नाइट्रेट जैसी गैसों ने भी इनके लिए दुश्वारियाँ खड़ी की है। उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग से दाना चुगने वाले जीवों का जीवन संकट में है।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत में एक महत्वपूर्ण पार्क हैं। यह पार्क उत्तरांचल का अभिन्न अंग है। इस पार्क में विभिन्न प्रकार के सुंदर-सुंदर पुष्प और वन्यजीव पाए जाते हैं। यहाँ के सुरक्षित प्राकृतिक स्थलों में हाथी, चीता, शेर आदि रहते हैं। पार्क में 110 प्रकार के पेड़, 50 स्तनपायी नस्ल के प्राणी, पक्षियों के 580 जातियाँ, 25 प्रकार के रेंगने वाले जीव पाए जाते हैं। यह पार्क प्रोजेक्ट टाइगर का एक अभिन्न अंग है। रघुराई तथा जगदीप राजपूत जो कि जाने-माने फोटोग्रेफर हैं, ने वन्य जीवन के सौन्दर्य को अपने चित्रों में केन्द्रित किया है। पार्क के प्राकृतिक पहाड़ों की गोद में चीते दिखाई देते हैं। विभिन्न प्रकार की नाकॅटरनल बिल्लियाँ यहाँ पाई जाती हैं। इसके अलावा अनेक जंगली बिल्लियाँ भी मिलती हैं। स्लोथ भालू पार्क के निचले हिस्से में पाए जाते हैं तथा हिमालयीन ब्लैक भालू पहाड़ी की ऊँचाइयों पर रहते हैं। राम गंगा नदी के किनारे आप स्नाउट मछली को खाने वाले घडि़याल, मगरमच्छ मिलते हैं। पथरीली पहाड़ियों के किनारे आपको घोराल भी मिल सकते हैं। अगर सामने से शेर या चीता आ रहा हो तो लंगूर तथा रीहस्स बंदर अपनी आवाज से पूरे जंगल को उनके आने की चेतावनी देते हैं।

पर्यटकों के लिए रहने का स्थान ---
आप रामनगर में बहुत जगहों में रह सकते हैं जैसे दिखाला, जंगल में स्थित रेस्ट हाउसेस तथा लकड़ी से बने घर। सरापड्यूली, बिजरानी तथा घैईरल जैसी जगहों में फॉरेस्ट रेस्ट हाउसिंग की सुविधा उपलब्ध है। पार्क के आसपास बहुत सारे रिसोर्ट पर्यटकों के लिए उपलब्ध हैं। सरकारी सराय में भी आप अपने लिए कमरे आरक्षित कर सकते हैं।
पार्क के खुलने का समय -
पार्क सुबह 6 बजे से लेकर 11 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है। दोपहर में 2.30 से लेकर 5.30 बजे तक यह खुला रहता है। इसके बाद मौसम के अनुसार समय परिवर्तित होता रहता है।
कुटीर - (10 किमी नदी के किनारे)
अगर आप कुटीर में छुट्टी मनाना चाहते हैं तो आप अलग से जंगल के कुटीर में रह सकते हैं या आप किसी कुटीर में एक कमरा अपने लिए आरक्षित कर सकते हैं।
जंगल में स्थित रेस्ट घर - 3 दिन - 2 रात कॉर्बेट पैकेज
कॉर्बेट कैम्प रिसोर्ट तथा कॉर्बेट नेशनल पार्क में 3 दिन व 2 रात आप व्यतीत कर सकते हैं। हाथियों की सवारी की सुविधा पार्क में उपलब्ध है। सुबह तथा संध्या के समय चाय तथा ब्रेकफास्ट दिया जाता है।
जंगल में सैर -
प्राकृतिक भ्रमण के लिए आप कोसी नदी के पास घूमने जा सकते हैं। एक दिन आप जंगल में सैर कर सकते हैं। इस जगह सबसे प्रसिद्ध सवारी है जीप जिससे आप जंगल का भ्रमण कर सकते हैं।
रेल यात्रा के माध्यम से आप दिल्ली से कॉर्बेट तथा दिल्ली वापस लौट सकते हैं। दूसरी जगह आप लखनऊ से कॉर्बेट तथा वापस लखनऊ आ सकते हैं। पर्यटकों के लिए रिसोर्ट से स्टेशन तक पहुँचने के लिए सुविधा उपलब्ध है।

नौकायन
3 दिन - 2 रात आप ऋषिकेश में स्थित रिसोर्ट में रह सकते हैं। यहाँ स्थित गंगा नदी में आप नौकायन का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए पूरा एक दिन लगता है।
गर्मियों की छुट्टियाँ चल रही हैं। क्या आप कहीं जाना चाहते हैं? स्कूल के बच्चों के लिए यह सही समय है कि वे वन्य जीवन की सैर करें। गर्मियों की छुट्टियाँ में स्कूली बच्चे जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का भ्रमण करने आ सकते हैं। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कुमाऊँ की पहाड़ी क्षेत्र के प्राकृतिक सौन्दर्य का आनंद ले सकते हैं।

स्कूल के बच्चों के लिए यह सही समय है कि वे वन्य जीवन की सैर करें। गर्मियों की छुट्टियाँ में स्कूली बच्चे जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का भ्रमण करने आ सकते हैं। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कुमाऊँ की पहाड़ी क्षेत्र के प्राकृतिक सौन्दर्य का आनंद ले सकते हैं।
यहाँ पर बच्चों के व्यक्तिगत विकास के लिए विभिन्न प्रकार खेल सिखाए जाते हैं। पेड़ों के बारे में ढूँढ-ढूँढ कर जानकारी एकत्र करना, ये गाइड के निर्देशों के अनुसार करना होता है। मनोरंजन के लिए यह उपयुक्त स्थल है।
पक्षियों को देखना - जो इस शिविर में भाग ले रहे हैं उन्हें एक बुकलेट दी जाती है, जिसमें सभी चिडियों के बारे में विवरण दिया हुआ है। हर टीम के सदस्य अपने गाइड के निर्देशों के अनुसार इन पक्षियों को ढूँढ निकालते हैं।
प्राकृतिक पथ - प्राकृतिक सौंदर्य में विभिन्न प्रकार के पेड़ों की खोज करना पड़ता है। इससे पेड़-पौधों, पत्तों एवं बीजों के प्रति बच्चों में रुचि बढ़ती है।

सर्विस प्रोजेक्ट - इसके तहत जंगल में खाली स्थान पर पौधों को लगाया जाता है। बीजों को इकट्ठा किया जाता है। कुदाल से गड्ढा खोदना तथा पौधों को लगाना मौसम के अनुसार किया जाता है।

मछली पकड़ना - मछली पकड़ने वालों के लिए एक बहुत खुशी का मौका है। यहाँ की सबसे प्रसिद्ध मछली है ‘माशीर’, जो इस क्षेत्र में पाई जाती हैं। बच्चे यहाँ पर मछली पकड़ने के बारे में सीखते हैं।
तैरना तथा खेलकूद - बास्केटबॉल, वॉलीबॉल तथा क्रिकेट जैसे खेल यहाँ पर खेले और सिखाए जाते हैं।
रात्रि भ्रमण - रात के समय आप प्राकृतिक सौन्दर्य को देख सकते हैं। ये रात्रि भ्रमण के तहत देख सकते हैं ।

शिविर में मनोरंजन - रात को बच्चे आग के सामने इकट्ठा होकर गाना गाते हैं तथा कहानियाँ सुनते-सुनाते हैं।

खर्च - 5 दिन का शिविर - 3500 रुपए
10 दिन के लिए - 6500 रुपए

रहने का खर्चा, दूध, नाश्ता, भोजन तथा सभी गतिविधियों में भाग ले सकते हैं।

रविवार, 23 अगस्त 2009

Billy Arjan Singh

Lieutenant Kunwar "Billy" Arjan Singh (15 August 1917-) is a former hunter turned avid conservationist and author.
Kunwar "Billy" Arjan Singh was born in Gorakhpur on 15 August 1917 as the second son of Kunwar Jasbir Singh, CIE (1887-1942), a member of the royal Ahluwalia dynasty of Kapurthala. His grandfather was Harnam Singh, Raja Maharaj Singh was his uncle, Rajkumari Amrit Kaur was his aunt and his elder brother was Air Vice-Marshal Kunwar Jaswant Singh, PVSM (1915-1963) In 1940, Singh was commissioned as a Second Lieutenant in the British Indian Army and fought in the Second World War, retiring in 1946 as a Lieutenant. Upon his return to India he purchased a farm on the edge of Dudhwa National Park in the Lakhimpur Kheri district of India. He still lives here in a residence he designed and calls 'Tiger Haven'.
Singh was honoured for his conservation efforts with Padma Shri in 1995. One of India's highest national awards it is conferred on people who distinguish themselves in different fields. This was closely followed by the world wildlife gold medal in 1996, then the Order of the Golden Ark only a year later and the lifetime award for tiger conservation in March 1999.
In 2004, when in his eighties, Billy Arjan Singh received the J.Paul Getty Wildlife Conservation award - a global honor administered by the World Wildlife fund - in recognition of his outstanding contribution to international conservation. He has been honored by several awards including the Padma Bhushan in 2006[1].
He is an author and has several popular wildlife books to his credit.[2].
Contents
1 Genetic pollution in wild Bengal Tigers
2 References
3 External links
3.1 Books authored
3.2 Films featuring Billy Arjan Singh and the Big Cats
Genetic pollution in wild Bengal Tigers
Tara a hand reared supposedly Bangal tigress acquired from Twycross Zoo in England in July 1976 was trained by Billy Arjan Singh and reintroduced to the wild in Dudhwa National Park, India with the permission of India's then Prime Minister Indira Gandhi in an attempt to prove the experts wrong that zoo bred hand reared Tigers can ever be released in the wild with success. In the 1990s, some tigers from Dhudhwa were observed which had the typical appearance of Siberian tigers: white complexion, pale fur, large head and wide stripes. With recent advances in science it was subsequently found that Siberian Tigers genes have polluted the otherwise pure Bengal Tiger gene pool of Dudhwa National Park. It was proved later that Twycross Zoo had been irresponsible and maintained no breeding records and had given India a hybrid Siberian-Bengal Tigress instead. Dudhwa tigers constitute about 1% of India's total wild population, but the possibility exists of this genetic pollution spreading to other tiger groups, at its worst, this could jeopardize the Bengal tiger as a distinct subspecies[3][4][5][2][6][7][8][9][10][11]
^ Billy Arjan Singh awarded Padma Bhushan, WWF-India (Worldwide Fund for Nature - India), 30 Mar 2006
^ a b BOOKS By & About Billy Arjan Singh
^ Indian tiger isn't 100 per cent "swadeshi (Made in India)"; by PALLAVA BAGLA; Indian Express Newspaper; November 19, 1998
^ Tainted Royalty, WILDLIFE: ROYAL BENGAL TIGER, A controversy arises over the purity of the Indian tiger after DNA samples show Siberian tiger genes. By Subhadra Menon. INDIA TODAY, November 17, 1997
^ The Tale of Tara, 4: Tara's Heritage from Tiger Territory website
^ Genetic pollution in wild Bengal tigers, Tiger Territory website
^ Interview with Billy Arjan Singh: Dudhwa's Tiger man, October 2000, Sanctuary Asia Magazine, sanctuaryasia.com
^ Mitochondrial DNA sequence divergence among big cats and their hybrids by Pattabhiraman Shankaranarayanan* and Lalji Singh*, *Centre for Cellular and Molecular Biology, Uppal Road, Hyderabad 500 007, India, Centre for DNA Fingerprinting and Diagnostics, CCMB Campus, Uppal Road, Hyderabad 500 007, India
^ Central Zoo Authority of India (CZA), Government of India
^ "Indians Look At Their Big Cats' Genes", Science, Random Samples, Volume 278, Number 5339, Issue of 31 October 1997, 278: 807 (DOI: 10.1126/science.278.5339.807b) (in Random Samples),The American Association for the Advancement of Science
^ Book - Tara : The Cocktail Tigress/Ram Lakhan Singh. Edited by Rahul Karmakar. Allahabad, Print World, 2000, xxxviii, 108 p., ills., $22. ISBN 81-7738-000-1. A book criticizing Billy Arjan Singh's release of hand reared hybrid Tigress Tara in the wild at Dudhwa National Park in India

Dudhwa National Park

Dudhwa National Park comprises of sal forests, marshes and grasslands which harbour a wide variety of wildlife। The Park is famous for the reintroduced one horned rhino and swamp deer (barasingha)
Dudhwa National Park, in Lakhimpur-Kheri District of Uttar Pradesh, adjacent to Nepal border, is one of the major projects for wildlife preservation in India। Spread over an expanse of approximately 811 sq।kms of marshes, grasslands and dense forests, it is a home for over 38 species of mammals, 16 species of reptiles and numerous species of birds. It has two core areas: Dudhwa National Park and Kishanpur wildlife sanctuary. They are 15 kms. apart with agricultural land between them. Unlike other major national parks in India like Corbett, Kaziranga etc., its un commercialized environment makes it an ideal place for animal and bird lovers to spend a day or two in peace, closest to nature.After independence of India in 1947, the locals starting encroaching the wilderness of the jungle and the forests started being replaced by paddy and sugarcane. Its location on the Indo-Nepal border provides ideal environment for poachers who hunt for the animals here and sell their products in Nepal, which being a tourist place gives them a huge market for these things. It was a heaven for poachers, game lovers and locals. It is due to the untiring and single-handed efforts of 'Billy' Arjan Singh that this park now stands with its richness. The area was declared a wildlife sanctuary in 1965 which received a lot of criticism from the people benefiting from the area. Standing up to the point of being obsessive, Billy favored the decision and went on to convince the erstwhile Prime Minister, Indira Gandhi, to declare the forest as a National park in 1977. In 1984-85, seven rhinos were relocated from Assam and Nepal to Dudhwa to rehabilitate a rhino population which lived here 150 years ago. Four years later, it was declared a Tiger Reserve under the Project Tiger and currently is a major habitat for tigers in India.
Dudhwa National Park Attraction Details:
Apart from the swamp deer, there are at least 37 species of mammals and 16 species of reptiles. Dudhwa Wildlife Sanctuary is said to have 101 tigers and four leopards. Recently, the hispid hare has also been spotted in the area. It was here in 1984 that a major rhinoceros rehabilitation project was started since these forests had been the habitat of the rhinoceros 150 years ago. Five rhinos were relocated from Assam but two of the females died due to the strain of transportation. These were replaced in 1985 by four more females from Nepal. Dudhwa's birds, in particular, are a delight for any avid bird watcher. The marshlands are especially inviting for about 400 species of resident and migratory birds including the Swamp Partridge, Great Slaty Woodpecker, Bengal Florican, plenty of painted storks, sarus cranes, owls, barbets, woodpeckers, minivets and many more. Much of the park’s avian fauna is aquatic in nature, and is found around Dudhwa’s lakes- especially Banke Tal.The major vegetation types in this region are tropical semi-evergreen forest, tropical moist deciduous forest, riparian and swamp forest and dry deciduous forest. The dominant tree species are Shorea robusta, Terminalis tomentosa, Adina cordifolia, Terminalia belerica, Eugenia jambolana, Dalbergia sissoo, and Bombax malabaricum. The various types of forests throughout the park are interrupted by wide stretches of mesophyllous grasslands locally called the phantas. SafarisThe forest provides no jeep safaris or guides. Jeeps and mini buses can be hired to move around inside the park. Elephant rides through the Park are also available and moreover the mahouts or Elephant drivers also double up as guides. Other Attractions The park is conveniently located at an easily approachable distance from all the major tourist attractions of the state. Travel to the historic city of Lucknow or pay a visit to the shimmering water of the Ganga at Varanasi. You can also visit Agra, home of the Taj Mahal.
Best Time to Visit Dudhwa National Park:
November to May (The park remains closed from July to October)
How to reach Dudhwa National Park:
Air :Lucknow is the most convenient airport. Indian Airlines operates a number of flights to Lucknow from major cities across the country. The timings of flights from Delhi are 9:30 (except Tuesday), 10:00 (Tuesday), 16:05 (throughout the week) and 17:30 (Wed, Fri, Sun). Air Sahara flies from Mumbai to Lucknow at 19:30. Outside India, Nepal at 35 kms is the nearest airport. Rail : The nearest railheads are Dudhwa (4 kms), Palia (10 kms) and Mailani (37 kms), however the most convenient way would be to travel to Lucknow (conveniently connected to most of the Indian cities) and hit the road or take a train to any of the nearer stations from there. Some of the important daily trains from Delhi to Lucknow are Kaifiyat Exp. (19:25), Lucknow Mail (22:00), Shramjeni N Exp. (13:15), Vaishali Exp. (19:50), Gorakdam Exp. (20:15), Sapt Kranti Exp. (16:45) and Bihar S Kranti (14:40). Other daily Mumbai-Lucknow trains are Kushinagar Exp. (22:55) and Pushpak Exp. (8:20).Road : The State Roadways buses and private bus services link Palia to Lakhimpur Kheri, Shahjahanpur, Bareilly and Delhi. Buses are frequent between Palia and Dudhwa. The most convenient way to travel to the park, if you are coming in from India, is to make your way to Lucknow, either by air or by rail and take a bus or train to Dudhwa, which is just 4 km from the entry gate of the park. For foreign tourists looking to start their journey of India from Dudhwa, it is advisable to travel to the Nepal airport and take one of the number of transport means available from there. To travel by road from Delhi, take the NH24 to Shahjahanpur via Ghaziabad, Moradabad, Rampur and Bareilly. A district road from here will take you to Dudhwa via Pawayan, Kutar, Mailani, Bhira and Palia.
Where to stay in Dudhwa National Park:
Accommodation in the park is available at log huts, lodges and forest resthouses at Dudhwa, Sathiana, Bankatti, Kila and Sonaripur. All are pretty minimalist (except the one at Dudhwa, which has a small canteen attached to it), and charge a nominal tariff of a couple of hundred bucks a night. Also in the park, on its southern periphery, is a lodge owned by `Billy’ Arjan Singh, the conservationist who has largely been responsible for the setting up of Dudhwa. Another option is to stay outside the park; Palia has a handful of hotels, and luxuries that you won’t get in the park- provisions, medical facilities, and telephones included. The hotels in the town, obviously charge more than what you’ll pay in Dudhwa; about Rs 500-700 a night is a fair estimate.

Dudhwa National Park

Distance from Delhi : 420kmDistance from Lucknow : 260kmTotal area : 490sq kmBest time to visit : October to April
¤ Dudhwa National Park - The Largest and Thickest Forests ReserveAs the morning sun shines over the 50 feet tall Sal trees, dragonflies stretch out their wings by the gentle warmth of the golden sun. Sitting calmly on the dew- drenched leaves, they bask in the fresh warmth to recharge themselves for the day’s flight. Somewhere in the distance a koyal welcomes the morning with it's musical ode. Very little of the sun is able to cut through the thickness of the jungle. But what reaches the ground definitely explodes into a majestic display of light and shadow on the canvas of dry leaves. An occasional rustle sends shivers down the spine. This is Dudhwa National Park,the most precious reserves, that makes excellent wildlfie holiday vacations in India.¤ LocationAround 420km by road from Delhi and 260km from Lucknow, Dudhwa National Park is spread over 490sq km along with a buffer area of over 100sq km. Besides massive grassland and swamps, the Park boasts of one of the finest qualities of Sal (Shorea robusta) forests in India. Some of these trees are more than 150 years old and over 70 feet tall. But when the area was first notified as a Wildlife Sanctuary in 1965, and later as a National Park in 1977, it faced intense opposition from foresters, game lovers and local inhabitants.¤ Converted Into National ParkNobody wanted to lose this precious piece of land that was a life-support system for the locals. It was Billy Arjun Singh who stepped in to see Dudhwa through its fate. Committed to the point of being obsessive, this man stood firmly in favour of the jungle and convinced the erstwhile Prime Minister Indira Gandhi to notify the forest as a National Park. This was a turning point in the history of Dudhwa National Park. Till then, the forest was a safe haven for both poachers and timber smugglers. Soon strict measures were taken to save the forest. In 1976, the park boasted of a population of 50 tigers, 41 elephants and 76 bears apart from five species of deer, more than 400 species of birds, a few crocodiles, and some other species of mammals and reptiles. officials claim that today the tiger population in Dudhwa has touched 70. However, the local NGOs believe that the number of tigers in Dudhwa doesn’t cross 20.¤ Main Wildlife Attractions
BarasinghaDudhwa National Park holidays will take you to your most thrilling holiday vacations where one rendezvous the barasingha, or the swamp deer, which can be seen in herds of more than a 100। India is the only country where this species of deer is found. According to a crude estimate, only 4,000 odd barasinghas have survived on the planet today, out of which more than 2,000 are found in Dudhwa. Smaller than the sambar, the barasinghas have 12 antlers that can collectively measure more than 100cm in height. A full-grown stag can weigh as much as 180kg and measure 135cm at shoulder height. The coat is slightly woolly, dark brown to pale yellow, adapted perfectly to camouflage the herd in the tall elephant grasses of the region. With the onset of winter, there is plenty of food to eat and warm sun for the deer to bask in. It is the right time for the females to conceive and for the males to form harems. This is the season when the swamps of Dudhwa echo with the frequent wallowing of rutting stags. There is hardly a serious conflict between the adult males. Mock fights entail stiff postures and shrill calls rather than the actual locking of the horns. But the most intriguing behaviour of the rutting male swamp deer is to decorate its antlers with grass – probably a ritual before going in for a mass courting.Time For The New BornsThe onset of spring brings back harmony. The females have conceived and now the herd should be prepared to welcome the newborn fawns. There is no point wearing domineering antlers now. With winter gone, it’s time to shed the woolly coats. During this point of time in the year, one can hardly see any fights amongst the males. Suddenly everyone in the herd is busy grazing, preparing themselves for the harsh summer ahead. Tiger PopulationAnother major attraction of the Dudhwa National Park is its tiger population. Holidays in Dudhwa National Park gives ample opportunity to site the majestic creatures, the tigers.Once Dudhwa was severely affected by man-eating tigers. Although today one hardly hears of man-eating tigers in Dudhwa, the structure of the Park could have facilitated the attacks. This is probably the only Park that doesn't have adequate buffer area to support the main Park. This leads to conflict between human beings and animals that do not respect each other’s territories.In the late 70s, Dudhwa became a wildlife hotspot that was famous the world over. The reason – indiscriminate killings by a tiger. On March 2, 1978, the first ever case of man-eating in the history of the National Park was registered. Soon after, three more men were killed. Suddenly, shock and fear gripped the entire area. The entire city lodged a protest with the forest officials, demanding the man-eater be killed.The Increasing Incidence of Man- EatingOne after another, reports of more killings began to make the headlines of newspapers, but soon, the tale of the man-eating tiger acquired a new twist. The forest officials and the public had by now started believing that Tara, a tigress born in a zoo in London, brought up in Billy Arjun Singh’s farmhouse, Tiger Haven and rehabilitated in Dudhwa, was behind the killings. Billy, the man who was instrumental in getting the Park notified was conducting experiments on the big cats.After rearing leopard and tiger cubs to adulthood, he had tried to rehabilitate them in the jungle. These experiments invited both criticism and appreciation from wildlife lovers all over the world. The forest officials and the locals had a strong feeling that Billy’s experiments had failed and the tigress he introduced in the wild had not acquired the skill, agility or technique to hunt, which is very important for any tiger to survive. Tara was born and brought up in the company of men, and the forest officials believed that she was not afraid of human beings. They were convinced that since she did not know how to hunt alert and agile wild animals, she had taken to man-eating. Even today, the controversy rages on.However, after a total 24 cases of man-eating, the killer tigress was done to death by the forest officials (Billy himself was one of the hunters) on November 11, 1979. It was once again a season of arguments and counter arguments. While one lobby tried to project the killed tigress as Tara, Billy presented evidence to deny the same. Nonetheless, whosoever she was, this man-eating tigress of Dudhwa is very much alive in the memories of the elders and the staff of Dudhwa.Tigers Are Not Born Man-EatersIt is not so that Dudhwa has only negative experiments to its credit; it has a few success stories as well. Billy and Ram Lakhan Singh Yadav, who was the Director of the Park, even conducted experiments to reform man-eating tigers. Both Billy and Yadav are passionate conservationists. Both of them are of the opinion that tigers are not born man-eaters, they are forced into man-eating only when human beings encroach upon their habitat and interfere with their lifestyle. Guided by their instincts in such a situation, tigers are forced to attack and eat man. Detailed and minute observations of the site of killings over a period of time turned this conjecture into a belief. Reform Brought In Wildlife Rules Eventually, the Billy-Yadav team came across a man-eater that had killed and eaten four people. This tiger, that later came to be known as the long-toed tiger, had taken to man-eating by chance. The first prey of this tiger was a grass-cutter who had intruded into its territory rather inadvertently. Outraged by such behaviour, the tiger killed the man and took to man-eating. This incident helped further strenthen Billy and Yadav’s belief. The long-toed tiger was neither weak nor old. Both Billy and Yadav decided to reform him, for they did not accept that the tiger was killing humans as a substitute for its natural prey. They decided to get the tiger back to his natural prey. For this it was necessary to transfer him to an area of low human interference and high natural prey availability.In its new home, the long-toed tiger was offered regular baits, 32 in all. The quantity of food offered to the tiger was reduced with each passing day. and the result was that the long-toed tiger was forced to hunt to compensate for the decreased quantity of readily available food. In forty days, the long-toed tiger was fully cured and he returned to his natural prey and started hunting. What Billy and Yadav did was that they simply reformed wildlife rules. Until then it was believed that once the tiger took to man-eating, it was very difficult to reform it. The only way out was to shoot it.Although wildlife conservationists the world over welcomed the experiment, Billy and Yadav soon realised that the same formula could not be used for every man-eater. Sometime later in August, 1978, Yadav was forced to shoot a tiger that had claimed 16 human lives in the district of Lakhimpur-kheri. Another man-eating tigress was shot by Yadav in November the same year. Yadav wanted to reform this tigress that was rearing two cubs on the one hand, and, had eaten six people, on the other. One should try and understand the dilemma that a conservationist-hunter faces in such a situation: the life and security of one’s fellow human beings versus the will to conserve and save another ‘fellow species’ who, by accident, turns ‘criminal’. Yadav ended up shooting the tigress Gola, the mother of two cubs. Other Incidence of Man - EatingAround this time, Dudhwa witnessed many incidences of man-eating. Sometimes two or three tigers together would spread havoc. On December 6, 1978, the hunter Mahindera Singh shot the man-eating tigress of Gola-Barocha. 70km from Dudhwa, another tigress was killed after she killed six people. On February 24, 1979 the jungles of Dudhwa saw the death of another man-eater.When dead the tiger that measured almost three metres was brought to the head-office at Lakhimpur-kheri, thousands of people flock to see the animal. Another tiger was killed in April 1980 in the forest of the Bajarghat section in the Terai. The man-eating tiger of Bhira that had killed ten people was shot dead on April 12, 1982.One after another, many man-eaters showed up at Dudhwa and disappeared. The forest officials, along with their honorary warden Billy Arjun Singh tried to save and reform some of them. But unchecked intrusion by people for fodder prompted the tigers to attack and kill. Moreover, lack of simple resources like tranquillisers and adequate skills, made trapping and relocating the animals back in the heart of the jungle, impossible for the forest officials. The ‘Project Reform Tiger’ suffered a serious setback due to these incidents. Billy Arjun Singh still lives in his farmhouse, Tiger Haven. The man is so dedicated to the well being of wildlife that he has kept a portion of his farm reserved for wild deer to graze on. Today Dudhwa is more or less silent, although occasionally one can hear of stray incidents of man-mauling by tigers on the peripheries. But these instances cannot be branded as cases of man-eating. Today Dudhwa is very much like any other National Park in the country. For both the wild animals and the local inhabitants.

मंगलवार, 4 अगस्त 2009

सूखाग्रस्त प्रदेश में क्या यह सही है ???.....


उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार के वित्तमंत्री लालजी वर्मा ने विधानसभा में जो वित्त विधेयक प्रस्तुत किया है उसमें उन्होंने प्रस्ताव किया है कि राज्य में मूर्तियों के विकास के लिए 550 करोड़ खर्च किया जाएगा जबकि बुंदेलखण्ड में सूखे से निपटने के लिए महज 6.5 करोड़ रूपये खर्च का प्रावधान किया है.
प्रदेश में मूर्तियां लगवाने के लिए मायावती की चाहे जितनी आलोचना हो रही हो लेकिन मायावती सरकार और अधिक मूर्तियां लगवाने पर दृढ़ है. प्रदेश सरकार का वित्त विधेयक प्रस्तुत करते हुए वित्तमंत्री लालजी वर्मा ने प्रदेश विधानसभा को बताया कि मूर्तियों, स्मारकों और पार्कों के लिए सरकार को 550 करोड़ रूपये अतिरिक्त चाहिए। वित्त विधेयक प्रस्तुत करते हुए लालजी वर्मा ने कहा है कि जेल रोड पर बन रहे कांशीराम मेमोरियल के लिए 19.81 करोड़ और 35.73 करोड़ की अतिरिक्त राशि चाहिए. मई 2007 में सत्ता में आने के बाद मायावती सरकार इस मेमोरियल पर 370 करोड़ रूपये खर्च कर चुकी है. इसी तरह कांशीराम उपवन के बगल में प्रस्तावित इको पार्क के लिए सरकार ने 199 करोड़ रूपये खर्च करने का प्रस्ताव रखा है. यह इको पार्क लखनऊ जेल को गिराकर उसी जमीन पर तैयार किया जाएगा.
कांशीराम उपवन के लिए सरकार को 57.80 करोड़ रूपया चाहिए. जबकि रामबाई अंबेडकर मैदान के लिए सरकार ने 56.30 करोड़ रूपये खर्च करने का प्रस्ताव रखा है. इसी तरह गोमती नगर स्थित अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल के लिए सरकार ने 57.67 करोड़ रूपये खर्च करने का प्रस्ताव किया है. अंबेडकर मेमोरियल जिसे अंबेडकर पार्क के नाम से जाना जाता है मायावती ने 1995 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद ही काम शुरू किया था जिस पर अभी भी काम चल रहा है. इस पार्क पर अब तक सरकार 3000 करोड़ रूपये खर्च कर चुकी है.
अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल और जेल रोड पर प्रस्तावित कांशीराम मेमोरियल के सरकार जो मूर्तियां गढ़वाना चाहती है उसके लिए 26.75 करोड़ रूपये खर्च करने का प्रस्ताव किया है. इन सब खर्चों के अलावा लखनऊ के विकास के लिए सरकार ने 100 करोड़ रूपये खर्च करने का प्रस्ताव किया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट के जजों के लिए 25 होण्डा सिटी कारें खरीदने के लिए 2.03 करोड़ रूपये खर्च करने का प्रस्ताव किया गया है.
इसके साथ ही सरकारी धान और गेहूं की खरीद के लिए सरकार ने 4800 करोड़ और विभिन्न सड़क परियोजनाओं पर जमीन अधिग्रहण के लिए 173।5 करोड़ रूपये खर्च करने का प्रस्ताव किया है.
[साभार : विस्फोट . काम]